आपकी जानकारी के लिए हम बता दें। AEPS को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और 1 फिंगर प्रिंट डिवाइस होना चाहिए। जिसके जरिए आप कस्टमर का आधार नंबर मोबाइल नंबर डालकर आप उसके Account से पैसा निकाल सकते हैं और उसको नगद के रूप में पैसा देकर अपने सेंटर को या अपने दुकान को एक बैंकिंग प्लेटफार्म बना सकते हैं
AEPS इस्तेमाल करने के लिए सबसे अच्छी कंपनी मुलटिपे सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है जो आपको AEPS MICRO, ATM बिल, पेमेंट, मनी, ट्रांसफर जैसी और बहुत सारी सर्विसेस आपको देती है। इसका AEPS सर्विस बहुत ही फास्ट है। दूसरे कंपनी के मुकाबले यहां पर सबसे ज्यादा कमीशन मिलता है। सबसे ज्यादा Secure Payment रहता है। आपका और आपको हमेसा सपोर्ट सर्विस अच्छा मिलता है।